आशा पारेख का 77 वां जन्मदिन आज, इसलिए नहीं की शादी!
आशा पारेख का 77 वां जन्मदिन आज, इसलिए नहीं की शादी!
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख आज अपना 77 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1942 को कर्नाटक में हुआ था। आशा की माँ ने उन्हें कम उम्र में भारतीय शास्त्रीय नृत्य कक्षाओं में दाखिला दिलाया। उन्होंने पंडित बंसीलाल भारती सहित कई शिक्षकों से नृत्य सीखा। आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इस वजह से उन्हें बेबी आशा के तौर पर पहचाना जाने लगा। साल 1959 में उन्होंने फिल्म "दिल देके देखो" में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। इसके बाद उनके अभिनय की गाड़ी चल पड़ी और वे सफल एक्ट्रेस बन गईं। उनकी चाहने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी। वक्त के साथ आशा भी किसी के प्यार में पागल हुईं। इसके बावजूद वे जीवन भर कुंवारी रहीं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उस वजह के बारे में जिसके चलते वे अब तक कुंवारी हैं?
नासिर हुसैन से शादी नहीं हो पाने की बात पर आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन कभी भी अपने परिवार से अलग हों, इस वजह से उन्होंने शादी नहीं की।
आशा पारेख का नाम आमिर खान के अंकल और निर्देशक नासिर हुसैन के साथ जुड़ा। हालांकि उन खबरों में कितनी सच्चाई थी ये किसी को पता नहीं लेकिन एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने खुलासा किया था कि लंबे समय तक उनका एक ब्वॉयफ्रेंड रहा था और ये ब्वॉयफ्रेंड कोई और नहीं निर्देशक नासिर हुसैन थे।
दरअसल, एक्ट्रेस आशा पारेख का कहना था कि उनकी किस्मत में शादी लिखी ही नहीं थी और वो खुश हैं कि वो सिंगल हैं। कहा जाता है कि आशा पारेख की छवि एक ऐसी अभिनेत्री की थीं जिस तक पहुंचना या मिलना आसान काम नहीं है और शायद इसीलिए किसी ने कभी भी उनका हाथ नहीं मांगा।