Birthday special: पर्सनल लाइफ में बिजी इमरान खान ! बीते चार साल से नहीं आई कोई फिल्म
Birthday special: पर्सनल लाइफ में बिजी इमरान खान ! बीते चार साल से नहीं आई कोई फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर इमरान खान आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 13 जनवरी 1983 में हुआ था। वे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं। फिल्मी परिवार से होने के कारण बचपन से ही उनका झुकाव फिल्मों की तरफ था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने सुपरहिट फिल्म "क़यामत से क़यामत तक" और "जो जीता वही सिकंदर" जैसी फिल्मों में काम किया। एक्टर के रुप में उनकी पहली फिल्म "जाने तू या जाने न" थी। आज इमरान फिल्मों की दुनिया से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा बिजी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...
फिल्हाल इमरान अपनी वाइफ अंवतिका को लेकर सुर्खियों में बनें रहते हैं। लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं। लेकिन कुछ समय पहले अंवतिका की मां ने इन खबरों को नकार दिया। बता दें इमरान ने शादी से पहले अंवतिका को आठ साल डेट किया। इसके बाद साल 2011 में शादी की। दोनों की एक प्यारी से बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2014 में हुआ था। इमरान ने बेटी के पैरों के फुट प्रिंट का टैटू भी बनवाया हुआ है।
इमरान कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उन्हें हमेशा कैमरे के पीछे रहना पसंद था। लेकिन इसके बावजूद 13 जनवरी, 1983 को जन्में इमरान खान ने साल 2008 में 'जाने तू या जाने ना' मूवी से अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा वे किडनैप, लक, मेरे ब्रदर की दुल्हन, आई हेट लव स्टोरीज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, दोबारा और कट्टी बट्टी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2015 के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया।
एक्टर ने एक ऐसे ऊटी के एक ऐसे स्कूल से पढ़ाई की, जहां बिजली नहीं थी। स्कूलिंग के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से निर्देशन, छायांकन और लेखन का अध्ययन किया। डिग्री कम्पलीट करने के बाद उन्होंने विज्ञापन और बाजार अनुसंधान के क्षेत्र में कदम रखा।
इमरान खान वास्तविक नाम इमरान पाल है। दरअसल उनके पिता का नाम अनिल पाल और मां का नाम नुजहत खान है। माता-पिता के अलगाव के बाद, उन्होंने अपनी माँ के उपनाम को चुना और नाम के पीछे 'खान' लिखना शुरु कर दिया।