Birthday: 'जन्नत गर्ल' सोनल चौहान हैं शाही परिवार से, जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब
Birthday: 'जन्नत गर्ल' सोनल चौहान हैं शाही परिवार से, जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-16 11:12 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म से हिट होने वाली सोनल चौहान का जन्म 16 मई, 1987 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ। सोनल शाही परिवार से ताल्लुक रखती है। दरअसल, उनका परिवार मणिपुर के रॉयल चौहान राजपूत घराने से हैं। सोनल के पिता पुलिस में इन्स्पेक्टर हैं। वहीं एक्ट्रेस के अलावा उनका एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं। बता दें कि, सोनल फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं और वो पहली भारतीय थीं, जिन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2005 के खिताब से सम्मानित किया गया था।
सोनल से जुड़ी खास बातें
- सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1987 को बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में हुआ।
- सोनल के पिता का नाम रघुराज सिंह चौहान और मां का शिवानी चौहान है।
- सोनल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्रेटर नॉएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की।
- सोनल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
- सोनल पहली भारतीय थीं, जिन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2005 का खिताब मिला।
- सोनल पहली बार हिमेश रेशमिया के एलबम "आप का सुरूर" में नजर आई थी।
- सोनल ने फिल्म " जन्नत" से बॉलीवुड डेब्यू किया।
- 2008 में सोनल को "जन्नत" के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
- सोनल ने "रेनबो", "बुड्ढा होगा तेरा बाप", "पहला सितारा", "थ्रीडी" जैसी फिल्मों में काम किया।
- सोनल Zee5 की वेब सीरीज Skyfire में भी काम कर चुकी हैं।