फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मेरे करियर में सबसे अहम: फरहान अख्तर

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। 'रॉक ऑन','दिल धड़कने दो' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों के लिए मशहूूर बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक-निर्माता फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को 10 साल पूरे हो गए। इसमें उन्होंने भारतीय खेल के दिग्गज मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-12 12:01 GMT

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'रॉक ऑन','दिल धड़कने दो' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों के लिए मशहूूर बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक-निर्माता फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को 10 साल पूरे हो गए। इसमें उन्होंने भारतीय खेल के दिग्गज मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था।

'भाग मिल्खा भाग' एक दशक पहले रिलीज़ हुई थी और इस फिल्‍म में भारतीय खेल दिग्गज मिल्खा सिंह की कहानी बताई गई थी जिन्‍होंने एशियाई खेलों के परचम लहराया था। वह राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र एथलीट है। उन्होंने 1958 और 1962 के एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म की 10वीं वर्षगांठ पर फरहान ने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया है।स्क्रीन पर अपने किरदार के जीवन के विभिन्न चरणों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''एक फिल्म की रिलीज को 10 साल हो गए हैं, जिसका मेरे करियर और मेरे जीवन में बहुत महत्व है। बात यह है कि यह आपके दिलों में भी स्थान रखती है। मुझे इस फिल्‍म का हिस्सा बनाने के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा को एक बार फिर से तहे दिल से धन्यवाद।''फिल्म को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दो खिताबों से सम्मानित किया गया।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News