बैडमिंटन: सिंधु ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची, आज ओकुहारा से होगा मुकाबला

बैडमिंटन: सिंधु ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची, आज ओकुहारा से होगा मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-13 04:50 GMT
बैडमिंटन: सिंधु ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची, आज ओकुहारा से होगा मुकाबला
हाईलाइट
  • सिंधु का अब क्वार्टरफाइनल में मुकाबला नोज़ोमी ओकुहारा से होगा
  • सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल में सुंग ह्यून को 21-19
  • 21-17 से हराया

डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधु ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में कोरिया की सुंग ह्यून को सीधे गेम में 21-19, 21-17 से मात देकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 49 मिनट तक चला। सिंधु ने कोरिया खिलाड़ी ह्यून से लगातार तीन मैच हारने के बाद कोई मैच जीता है। 

सिंधु का अब क्वार्टरफाइनल में मुकाबला वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 16 मैच हुए हैं। इसमें से सिंधु ने 9 जीते हैं, ओकुहारा 7 मैच जीत पाईं हैं। सिंगल्स में सिंधु भारत की एक मात्र उम्मीद बची है। इससे पहले भारत के अन्य सभी खिलाड़ी सिंगल्स में हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सिंधु के लिए चैंपियनशिप बेहद अहम
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से गुजर रहीं थीं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में ही हारकर बाहर हो गईं थीं। ऐसे में अब सिंधु के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप बेहद अहम हो जाती है। अगर वे इस चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचती हैं, तो उनका टोक्यो ओलंपिक का टिकट पक्का हो सकता है। सिंधु ने कहा है कि, कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर वो इस टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करेंगी।

यह खबर भी पढ़ें - All England Championship: साइना पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर, ओलंपिक की उम्मीदों को झटका

लक्ष्य सेन टूर्नामेंट से बाहर
वहीं मेंस सिंगल्स में 18 साल के लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पडा। सेन को दूसरे राउंड में विक्टर एक्सलसन ने 21-17, 21-18 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। इससे पहले विमेंस सिंगल्स में साइना पहले राउंड में हार कर बाहर हो गईं। साइना को जापान की अकाने यामागुची ने 11-21, 8-21 से हराया। 

यह खबर भी पढ़ें - बैडमिंटन : सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में, श्रीकांत हारे

साइना बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 46267 अंक के साथ 20वें नंबर पर चल रही हैं और 2012 लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स में जगह बनाने के लिए 28 अप्रैल की कट आफ तारीख तक टॉप 16 में जगह बनानी होगी। साइना को ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए अब कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने होंगे। आगामी हफ्तों में इस भारतीय खिलाड़ी को स्विस ओपन (17 से 22 मार्च), इंडिया ओपन (24 से 29 मार्च) और मलेशिया ओपन (21 मार्च से पांच अप्रैल) में हिस्सा लेना है।

Tags:    

Similar News