पी.वी सिंधु ने रचा इतिहास, फाइनल में चीनी खिलाड़ी को मात देकर जीता खिताब
सिंगापुर ओपन पी.वी सिंधु ने रचा इतिहास, फाइनल में चीनी खिलाड़ी को मात देकर जीता खिताब
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक में डबल पदकधारी पी.पी सिंधु ने इतिहास रचते हुए पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी।
मैच की बात करे तो चीनी खिलाड़ी ने सिंधु को जबरदस्त टक्कर दी। पहला सेट (21-9)आसानी से जीतने के बाद वांग ने दूसरे सेट में सिंधु को 21-11 से मात देकर शानदार वापसी की लेकिन तीसरे सेट में भारतीय शटलर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वांग जी यी को 21-11 के बड़े अंतर से मात देकर बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया।
इससे पहले दुनिया सातवीं वरीय प्राप्त पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से सीधे गेमों में मात दी थी।
सिंधु ने जीता साल का दूसरा खिताब
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु का मौजूदा साल में शानदार प्रदर्शन जारी है। इससे पहले उन्होंने मार्च में हुए स्विस ओपन पर कब्जा जमाया था। उन्होंने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-8 से हराया था।