रेसिंग एडिशन: Tata Altroz Racer भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स और दमदार इंजन
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था
- प्रोडक्शन वर्जन वैचारिक मॉडल से काफी मिलता है
- टाटा अल्ट्रोज रेसर में स्पोर्टी एलीमेंट्स दिए जाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार अल्ट्रोज (Altroz) का नया पावरफुल वर्जन लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं, अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) की, जिसे कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो और भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया गया था। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया था, लेकिन अब खबर है कि इसे जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है।
आपको बता दें कि, इस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) का दबदबा है। वहीं नई अल्ट्रोज रेसर को लेकर कहा जा रहा है कि, इसे जून 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं Tata Altroz Racer से जुड़ी अपडेट्स...
कैसी होगी डिजाइन?
टाटा अल्ट्रोज रेसर का प्रोडक्शन वर्जन मोटरिंग शो में पेश किए गए वैचारिक मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। टाटा अल्ट्रोज रेसर की लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1755 मिमी, ऊंचाई 1523 मिमी और व्हीलबेस 2501 मिमी है।
डिजाइन के लिहाज से, अल्ट्रोज रेसर में स्पोर्टी एलीमेंट्स दिए जाएंगे, जो कि परफोर्मेंस हैचबैक की अपील को बढ़ाएंगे। इसके अलावा इसमें ब्लैक-आउट हुड, रूफ, ओआरवीएम और पिलर शामिल होंगे। इसके हुड और छत पर व्हाइट रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलेंगी। साथ ही, इसके इंटीरियर को स्लीक ग्रेनाइट ब्लैक थीम में स्टाइल किया गया है।
कैसे होंगे फीचर्स?
बात करें Tata Altroz Racer में मिलने वाले फीचर्स की तो, इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन, एयर प्यूरीफायर, वॉयस-इनेबल्ड सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एल्युमीनियम पैडल, रेड स्टिचिंग और सुरक्षा के लिहाज से 360-डिग्री सराउंड कैमरा, छह एयरबैग आदि मिलेंगे।
इंजन और पावर
आगामी अल्ट्रोज रेसर में नेक्सॉन में मिलने वाला 1.2-लीटर टर्बो तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 120 पीएस की अधिकतम शक्ति और 1,750 आरपीएम और 4,000 आरपीएम के बीच 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।