Renault Triber जुलाई में होगी लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 7-सीटर
Renault Triber जुलाई में होगी लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 7-सीटर
- इस एमपीवी में मिलेगी अधिक जगह
- टेस्टिंग के दौरान तस्वीर आई सामने
- नए प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) का चलन पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा है, जिसको देखते हुए विभिन्न कंपनियों ने अपने वाहनों को पेश किया है। इनमें Toyota Innova के अलावा Mahindra Marazzo और Maruti Suzuki Ertiga जैसी पॉपुलर MPV शामिल हैं। इस सेगमेंट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है Renault Triber, फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault जुलाई में अपनी इस नई 7-सीटर MPV को भारत में पेश करेगी।
हाल ही में Renault Triber की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे इसकी कुछ डीटेल भी सामने आई हैं। लीक हुई तस्वीर में कार पर Triber की ब्रैंडिंग है। बता दें कि यह नई MPV 7-सीटर होगी। इसकी लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में एक टीजर जारी कर दी। जिसमें बताया गया कि यह MPV, Renault Triber नाम से आएगी।
बात करें पावर की तो RBC में क्विड और डैटसन रेडीगो वाला 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, क्विड और रेडीगो की तुलना में RBC का इंजन ज्यादा पावरफुल होगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है।
संभावित कीमत
यह कार Renault Lodgy से नीचे के सेगमेंट में जगह बनाएगी। यह देश में बिकने वाली सबसे सस्ती 7-सीटर MPV में से एक होगी। इसकी कीमत 5 लाख से 8 लाख रुपए के बीच होगी। बता दें कि नवंबर 2017 में Captur के बाद Renault ने भारत में कोई नई कार लॉन्च नहीं की है।
लीक तस्वीर में Renault Triber पूरी तरह कवर है। यह Datsun Go प्लस की तरह कॉम्पैक्ट एमपीवी की तरह दिखाई दे रही है। हालांकि माना जा रहा है कि यह सब 4 मीटर से छोटी नहीं होगी। टेस्टिंग के दौरान इसमें रूफ रेल्स, रियर विंडशील्ड वाइपर और रियर स्पॉइलर देखा गया है। इस कार में अधिक जगह मिलेगी। हालांकि पूरी तरह से कवर होने की वजह से इसका इंटीरियर सामने नहीं आया है।
सीटिंग अरेंजमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक Renault Triber नए प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। इस कार को खास तौर पर भारतीय बाजार को देखते हुए डिजाइन किया गया है। 7-सीटर वाली इस कॉम्पैक्ट MPV के ज्यादातर पार्ट्स भारत में बनाए जाएंगे। वहीं, कई पार्ट्स Kwid से लिए जाएंगे। Renault Triber में तीन रो सीटिंग अरेंजमेंट होगा। कार की आखिरी रो में दो अलग-अलग सीटिंग पैटर्न होगा। इससे ग्राहक पीछे की सीट को अपनी सुविधा के अनुसार हटा और लगा सकते हैं। यानी अगर ग्राहक चाहें तो इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर कार तक का रूप दे सकते हैं।