Maruti Suzuki XL6 की सामने आई तस्वीरें, 21 अगस्त को होगी लॉन्च
Maruti Suzuki XL6 की सामने आई तस्वीरें, 21 अगस्त को होगी लॉन्च
- Maruti XL6 में 1.5-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा
- तस्वीरों से इस एमपीवी की जानकारी सामने आई है
- प्रीमियम एमपी XL6 का पहला स्केच जारी किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की आने वाली नई MPV लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम MPV XL6 का पहला स्केच जारी किया है। जिनमें कार के फ्रंट लुक और इंटीरियर के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। बता दें कि Maruti XL6 की कई लीक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस 6 सीट वाली कार के लुक और फीचर्स की कुछ जानकारी भी सामने आई थी।
इंजन
Maruti Suzuki की नई XL6 में Ciaz और Ertiga में दिया जाने वाला 1.5-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन BS-6 नॉर्म्स के अनुरूप होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे डीजल इंजन में नहीं लाएगी। उम्मीद है कि नई XL6 सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी और बाद में इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उतारा जा सकता है।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक, विपणन और बिक्री, शशांक श्रीवास्तव ने कार के डिजाइन के बारे में कहा है कि नई मारुति सुजुकी XL6 एक प्रीमियम MPV होगी जिसे देश भर में नेक्सा शोरूम्स में बेचा जाएगा। नई XL6 में स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स का समावेश मिलेगा जो इसे अपने सेगमेंट में एक अलग जगह बनाने में मदद करेगा।
प्रीमियम टच देने के लिए कंपनी ने XL6 के डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ ब्रश्ड ऐल्युमिनियम फिनिश दिया है। इसके अलावा XL6 में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा तीसरी तस्वीर में 6-सीट लेआउट सामने आया है। XL6 की दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स दी गई हैं।
Ertiga के मुकाबले XL6 में नई LED हेडलाइट्स, नए शेप का बोनट और हनीकॉम्ब डिजाइन में अर्टिगा से बड़ी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी दी गई है, जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है। वहीं दो अन्य टीजर तस्वीरों में मारुति ने अपनी इस प्रीमियम कार के इंटीरियर को दिखाया है।
कंपनी ने इसकी तीन टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इनमें एक तस्वीर में XL6 का फ्रंट साफ दिखाई दे रहा है। नई MPV यह 6 सीटर कार Maruti Ertiga पर आधारित है, हालांकि इसका फ्रंट Ertiga से काफी अलग है। Maruti XL6 एमपीवी 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इसे कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा।