Ola S1 और S1 प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और S1 प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
- 10 अलग अलग रंगों में उपलब्ध होगा स्कूटर
- 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है स्कूटर
- ग्राहक स्कूटर को 8 सितंबर से खरीद सकेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार खत्म हो गया है। इस स्कूटर को भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट S1 और S1 Pro में पेश किया है। ग्राहक Ola S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8 सितंबर 2021 से खरीद सकेंगे। वहीं इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2021 में शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो इस स्कूटर को 99,999 रुपए की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा गया है। Ola Electric Scooter 10 अलग-अलग रंगो में उपलब्ध होगा। इसमें व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, येलो, सियान, गुलाबी, बिज, डार्क ब्लू, रेड और डार्क ग्रे शामिल है।
कैसा है ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला के S1 स्कूटर में LED DRL के साथ LED हेडलैम्प मिलता है। एक सिल्क फ्रंट एप्रन, कर्वी साइड पैनल और ब्लैक-आउट 10-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गयाहै। यह 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। यह स्कूटर में दी गई बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह ई-स्कूटर 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
बात करें स्पीड की तो यह स्कूटर सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है। स्कूटर 115 किमी प्रति घंटे की क्लास-लीडिंग टॉप स्पीड देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिए गए हैं।
5,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जर
कंपनी का कहना है कि ओला हाइपरचार्जर नेटवर्क जल्द लगाएगी। कंपनी पहले साल में ही भारत में 100 शहरों में 5,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जर लगाएगी। ये फास्ट चार्जर्स ओला S1 की बैटरी को 18 मिनट में 50 फीसदी तक रिचार्ज कर सकेंगे।