ओला ऑटोरिक्शा में सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाएगी, हर 48 घंटे में अनिवार्य रूप से करना होगा सेनेटाइज
ओला ऑटोरिक्शा में सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाएगी, हर 48 घंटे में अनिवार्य रूप से करना होगा सेनेटाइज
Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-25 08:29 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐप के जरिए कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते उसके मंचे से जुड़े सभी ऑटोरिक्शा में चालक तथा यात्रियों के बीच सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाई जाएगी और रिक्शे को हर 48 घंटे में अनिवार्य रूप से सेनेटाइज किया जाएगा।
ओला ने एक बयान में कहा कि उसके मंच से जुड़े सभी ऑटोरिक्शा को 48 घंटे में एक बार रसायनों से कीटाणुमक्त किया जाएगा। इसके लिए देश भर में 100 से अधिक फ्यूमिगेशन सेंटर की मदद ली जाएगी।
बयान के मुताबिक दिल्ली में इस समय ऐसे 15 सेंटर है और आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कंपनी ने बताया कि इस पहल के लिए साझेदार ऑटो से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।