Mercedes-Benz V-Class Elite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Mercedes-Benz V-Class Elite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-07 12:16 GMT
Mercedes-Benz V-Class Elite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी V-Class Elite को लॉन्च कर दिया है। यह कार अपने डिजाइन को लेकर काफी खास है, जो काफी आरामदायक है। बात करें कीमत की तो Mercedes-Benz V-Class Elite की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपए है।

इस एमपीवी में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा 18 इंच के एलॉय व्हील का विकल्प भी इसमें मिलता है।   

कलर
Mercedes-Benz V-Class स्टील ब्लू, सेलेनाइट ग्रे, ग्रेफाइट ग्रे डार्क ऑब्डियन ब्लैक मैटेलिक, कैवेनसाइट ब्लू मैटेलिक, रॉक क्रिस्टल व्हाइट मैटेलिक और ब्रिलियंट सिल्वर मैटेलिक कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। 

फीचर्स
Mercedes-Benz V-Class Elite में लग्जरी सीट्स, एगिलिटी कंट्रोल सस्पेंशन, क्लाइमेट कंट्रोल और 15 स्पीकर के साथ Burmester सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें रेफ्रीजेरेटर कंपार्टमेंट के साथ सेंट्रल कंसोल, पैरानॉमिक स्लाइडिंग रूफ (ऑप्शनल) और सेपरेट रियर विंडो ऑप्निंग के साथ इजी पैक टेलगेट भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की दृष्टि से Mercedes-Benz V-Class में 6 एयरबैग्स, अंटेनशन असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट और प्री सेफ दिया गया है।

इंजन 
Mercedes-Benz V-Class Elite 1950cc का इंजन दिया गया है।यह इंजन 6300 Rpm पर 120 Kw की पावर और 4500 Rpm पर 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 9जी ट्रॉनिक से लैस है। यह कार महज 11 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

 


 

Tags:    

Similar News