Maruti Suzuki XL6 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki XL6 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Maruti Suzuki XL6 को 6 कलर्स में पेश किया गया है
- इस कार को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है
- इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है और यह कार 6 कलर्स में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपए रखी गई है। कितनी खास है ये कार और क्या हैं इसके फीचर्स आइए जानते हैं...
कीमत
Maruti XL6 को 2 वेरियंट Zeta, Alpha में पेश किया गया है। यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आधार पर यह 4 विकल्प के साथ उपलब्ध है। इनमें Zeta MT की एक्स-शोरूम कीमत 9,79,689 रुपए और Alpha MT की एक्स-शोरूम कीमत 10,36,189 रुपए है। वहीं Zeta AT की एक्स-शोरूम कीमत 10,89,689 रुपए और Alpha AT की एक्स-शोरूम कीमत 11,46,189 रुपए।
एक्सटीरियर
बता दें कि यह 6 सीटर प्रीमियम MPV है, जो कि 7 सीट वाली Maruti Ertiga पर आधारित है। हालांकि XL6 काफी बोल्ड है और इसमें स्पोर्टी टच दिया गया है। इसे कंपनी के लेटेस्ट Heartectप्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नई क्वॉड-LED हेडलाइट्स, LED DRL, नए शेप वाला बोनट और नई ग्रिल दी गई है। इसमें बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इसमें फ्लोटिंग रूफ, रूफ रेल्स और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं।
इंटीरियर
Maruti Suzuki XL6 का कैबिन ब्लैक थीम पर बेस्ड है। इसके डैशबोर्ड पर स्टोन फिनिशिंग दी गई है। इसमें 3 लाइन में 6 सीटें मिलेंगी, जिनमें दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स हैं। प्रीमियम टच देने के लिए कंपनी ने XL6 के डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ ब्रश्ड ऐल्युमिनियम फिनिश दिया है। इसके अलावा XL6 में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार के टॉप वेरियंट में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से इस एमपीवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइस्पीड वॉर्निंग अलर्ट जैसे फीचर्स सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरियंट में हिल होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) भी दिया गया है।
इंजन
Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103hp का पावर और 138Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।