Maruti Suzuki Ertiga का Tour M वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें माइलेज
Maruti Suzuki Ertiga का Tour M वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें माइलेज
- Maruti Ertiga Tour M वेरिएंट 18.18 kmpl का माइलेज देगा
- Maruti Ertiga का Tour M वेरिएंट V ट्रिम पर आधारित है
- Tour M में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स सहित अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited ने अपनी फैमिली कार Ertiga का Tour M वेरिएंट लांच कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस MPV का सेकेंड जनरेशन नवंबर 2018 में लॉन्च किया था। फिलहाल नए वेरिएंट को कमर्शियल उपयोग के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए है।
Vxi वेरिएंट पर बेस्ड
नया Tour M वेरिएंट Ertiga के Vxi वेरिएंट पर बेस्ड होगा। इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिकल अजस्टेबल ORVM, रियर एसी वेंट्स और ड्यूल टोन इंटीरियर दिए गए हैं। बात करें फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ के साथ स्टीरियो और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलेंगे।
सुरक्षा
यह नया मॉडल V ट्रिम पर आधारित है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फंक्शन, ब्लूटूथ के साथ स्टीरियो और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें स्पीड लिमिटिंग दी गई है, जो 80kmph है। लिमिट स्पीड से तेज रफ्तार होने पर आपको एक बीप अलर्ट आपको सुनाई देगा जो स्पीड कम करने को कहेगा।
इंजन
नई Ertiga में 1.5 लीटर का फोर सिलिंडर SHVS इंजन दिया गया है। यह इंजन 104 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क देता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि Ertiga Tour M वर्जन 18.18 kmpl की माइलेज देगी।