Maruti Vitara Brezza का Sports Limited एडिशन लॉन्च, जानें खासियत
Maruti Vitara Brezza का Sports Limited एडिशन लॉन्च, जानें खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर Vitara Brezza का नया स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं और इसे पहले से अधिक स्टाइलिश बनाया गया है। Sports Limited वर्जन नए एक्सेसरीज पैकेज, स्पोर्टी इंटीरियर और बोल्ड डिजाइन के साथ आएगा।
बता दें कि Maruti Vitara Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकनी वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। साल 2016 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक 4.35 लाख से ज्यादा ब्रेजा की बिक्री हो चुकी है। यह एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है।
कीमत
बात करें कीमत की तो नई Maruti Vitara के स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन की कीमत 7.98 लाख रुपए, एक्स शोरूम है। यह कीमत रेग्युलर मॉडल की तुलना में 30 हजार रुपए अधिक है।
Brezza Sports
Brezza Sports एडिशन में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक शानदार एक्सेसरी पैकेज दिया गया है। इस पैकेज में नए सीट कवर, डिजाइनर मैट्स, साइड क्लैडिंग, बॉडी ग्राफिक्स, फ्रंट और रियर गार्निश, लेदर स्टीयरिंग कवर, डोल सिल-गार्ड, वील आर्क किट और नेक कुशन आदि शामिल हैं।
खास बात यह कि Vitara Brezza को उपयोग कर रहे ग्राहक इसे 29,990 रुपए की अतिरिक्त कीमत में स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन में बदल सकते हैं। इसमें ग्राहक कई एक्सेसरीज को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
पावर
Maruti Vitara Brezza में 1.3-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 89 BHP पावर औ 200NM पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसका माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।