छोटी एसयवूी: Mahindra KUV100 NXT का BS-6 मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 5.54 लाख

छोटी एसयवूी: Mahindra KUV100 NXT का BS-6 मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 5.54 लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-23 10:27 GMT
छोटी एसयवूी: Mahindra KUV100 NXT का BS-6 मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 5.54 लाख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra (महिन्द्रा) ने अपनी छोटी एसयूवी KUV100 NXT (केयूवी100 एनएक्सटी) का BS6 मॉडल लॉन्च ​कर दिया है। 2020 KUV100 NXT BS6 की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपए रखी गई है। यह एसयवूी अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

बता दें कि KUV100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर में उपलब्ध है।

Hyundai की इस सर्विस से ऑनलाइन खरीदें नई कार

कलर
नई KUV100 NXT BS6 को 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इनमें डिजाइनर ग्रे, रेड, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, फेयरी ऑरेंज और पर्ल वाइट शामिल हैं। इसके अलावा यह कार दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन- सिल्वर-ब्लैक और रेड-ब्लैक भी उपलब्ध हैं।

वेरिएंट
इस एसयूवी को चार वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इनमें 6-सीटर सिर्फ K2+ वेरिएंट सिर्फ 6-सीटर में उपलब्ध होगा। वहीं अन्य वेरिएंट K4+, K6+ और K8 में 5 और 6-सीटर ऑप्शन मिलेगा। 

इंजन और पावर 
KUV100 NXT BS6 में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

महामारी के खिलाफ लड़ाई में जेसीबी इंडिया की पहल

सुरक्षा 
KUV100 Nxt BS6 में सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूल-एयरबैग्स के साथ ABS (एबीएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन) के अलावा कॉलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम्न, रियर डोर पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर लॉक और रियर सीट पर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News