ऑटो एक्सपो में लेक्सेस ने दिखाई भविष्य की सोलर इलेक्ट्रिक कार
एक से बढ़कर एक मॉडल ऑटो एक्सपो में लेक्सेस ने दिखाई भविष्य की सोलर इलेक्ट्रिक कार
- एक से बढ़कर एक मॉडल पेश
- ऑटो एक्सपो 2023 में अलग-अलग वाहन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेडर नोएडा में चल रहे 16वें ऑटो एक्सपो 2023 में अलग-अलग वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक से लेकर हाइब्रिड कारें शामिल है।
लेक्सस ने भविष्य की कार दिखाई है। यह सोलर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 110 किलोवॉट की बैटरी को लगाया गया है। सिंगल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें लगी मोटर से कार को 544 हॉर्स पावर और 700 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मशहूर टॉल ब्वॉय कही जाने वाली हैचबैक कार वेगन आर के नए फ्लेक्स-फ्यूल व र्जन के प्रोटोटाइप को पेश किया है। नए लुक और फ्लेक्स-फ्यूल स्टीकर से सजी ये कार मारुति के पोडियम में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इससे पहले इस कार को दिसंबर 2022 में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स टेक्नोलॉजी प्रद र्शनी में भी प्रद र्शित किया गया था। मॉडल को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान के सहयोग के साथ मारुति के स्थानीय इंजीनियरों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। यह कार 20 प्रतिशत (इ20) और 85 प्रतिशत (इ85) ईंधन के बीच इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चल सकती है।
कंपनी ने कोल्ड स्टार्ट असिस्ट के लिए हीटेड फ्यूल रेल और इथेनॉल प्रतिशत का पता लगाने के लिए इथेनॉल सेंसर जैसी नए फ्यूल सिस्टम तकनीक को डिजाइन किया है, जो इंजन को हाई इथेनॉल मिश्रणों (इ 20-इ85) के साथ अधिक आरामदायक बनाने में मदद करता है। इस कार में मैकेनिकल कंपोनेंट्स के अलावा अन्य कंपोनेंट्स जैसे कि इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, अपग्रेड फ्यूल इंजेक्ट र्स आदि को भी नए तरह से विकसित किया गया है। हुंडई मोटर इंडिया ने भी भारत में तैयार की गई आयनिक 5 को लॉन्च किया है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है।
ऑटो एक्सपो में सड़क सुरक्षा उपायों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है। इसमें कई सड़क सुरक्षा हितधारकों जैसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, आईआईटी मद्रास से सड़क सुरक्षा के लिए उत्कृष्टता केंद्र, इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन, डॉ श्रॉफ आई सेंटर एंड आयशर फाउंडेशन, आईवीसी लॉजिस्टिक्स-सीएमवीआर कंप्लेंट लॉजिस्टिक्स आदि द्वारा किए गए असाधारण कार्यों पर प्रकाश डाला।