Hyundai Alcazar भारत में 16.30 लाख रुपए में हुई लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
Hyundai Alcazar भारत में 16.30 लाख रुपए में हुई लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
- 6 ट्रिम्स के साथ कुल 17 वैरिएंट में उपलब्ध होगी
- Alcazar में 6 और 7 सीटर विकल्प मिलता है
- टॉप वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्युंदै) ने भारत में बुहचर्चित एसयूवी Alcazar (अल्काजार) को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी की यह 5वीं एसयूवी है। इस एसयूवी के साथ ही कंपनी ने नए सेगमेंट में कदम रख लिया है। Alcazar को 6 और 7 सीटर विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। यह एसयूवी कुल 6 वैरिएंट और दो इंजन व दो गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। बता दें कि इस Hyundai Alcazar की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी।
बात करें कीमत की तो Hyundai Alcazar को 16.30 लाख रुपए की शुरआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए रखी गई है।
Hyundai Creta का किफायती वेरिएंट SX Executive हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कुल 6 ट्रिम्स 17 वैरिएंट
Hyundai Alcazar एसयूवी 6 वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इनमें सिग्नेचर (बेस वेरिएंट), सिग्नेचर (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम और टॉप मॉडल प्लेटिनम (O) वैरिएंट में शामिल है। हालांकि इन 6 ट्रिम्स को सीटिंग कन्फिगरेशन, इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के आधार पर कुल 17 वैरिएंट में बांटा गया है।
रंगों का विकल्प
Alcazar एसयूवी 6 कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टैगा ब्राउन, स्टारी नाइट, पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगी। इसका डुअल-टोन सिग्नेचर वैरिएंट में सिर्फ फैंटम ब्लैक रूफ व टाइटन ग्रे रंग के साथ उपलब्ध होगा। जबकि सिग्नेचर (O) डुअल टोन दो रंग विकल्प - ब्लैक फैंटम रूफ के साथ पोलर वाइट व फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे में उपलब्ध होगा।
एक्सटीरियर और डिजाइन
इसके फ्रंट से यह क्रेटा की तरह नजर आती है, हालांकि पीछे से इसकी डिजाइन में क्रेटा के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नई ग्रिल मिलती है साथ ही बम्पर को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें नए रैपअराउंड LED टेल लैंप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और शार्क फिन एंटीना मिलता है। साथ ही इस एसयूवी में पीछे फौक्स डुअल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। जबकि 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इंटीरियर और फीचर्स
Alcazar सात-सीटर और छह-सीटर विकल्प के रूप में आती है। 6-सीटर वैरिएंट के बीच वाली पंक्ति में दो कैप्टन सीटें दी गई हैं। कैप्टन सीटों के बीच में एक सेंट्रल कंसोल दिया गया है जिसमें आर्म रेस्ट, मोबाइल फोन चार्जर और कप होल्डर दिए गए हैं। वहीं 7-सीटर वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में एक सेंट्रल आर्मरेस्ट के साथ फोल्ड होने वाली सीट मिलती है।
फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 64 कलर्स, पडल लैंप, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा आदि के साथ बेहतर साउंड के लिए बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड- कम्फर्ट, ईको व स्पोर्ट के अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल मोड- स्नो, सैंड व मड दिया गया है।
New-gen Skoda Octavia RS भारत में हो सकती है लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
इंजन और पावर
इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 2.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 159 bhp की अधिकतम पॉवर व 191 nm का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 14.2 किमी/लीटर का माइलेज देगा।
वहीं इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 bhp का पॉवर व 250 nm का टार्क प्रदान करता है। इसमें भी 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.4 किमी/लीटर व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 18.1 किमी/लीटर का माइलेज देगा।