ऑटो: Honda Unicorn का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

ऑटो: Honda Unicorn का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-28 06:43 GMT
ऑटो: Honda Unicorn का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • 187 mm का ग्राउंड क्लियरेंस है
  • जो पहले से 8mm ज्यादा है
  • Honda Unicorn BS6 की शुरुआती कीमत 93
  • 593 रुपए है
  • इस बाइक में PGM-FI HET वाला 160cc इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पावरफुल बाइक Unicorn (यूनिकॉर्न) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इंजन के अलावा इस बाइक में कई बदलाव किए गए हैं। बात करें कीमत की तो Honda Unicorn BS6 की शुरुआती कीमत 93,593 (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

नई BS-6 Honda Unicorn में 187 mm का ग्राउंड क्लियरेंस है, जो पहले से 8mm ज्यादा है। इसका व्हीलबेस भी पहले से बढ़कर 1335 mm कर दिया गया है। इस बाइक पर कंपनी 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी और 3 साल की वैकल्पिक सर्विस वॉरंटी दे रही है।

Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस

इंजन और पावर
BS-6 Honda Unicorn में PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) वाला 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन पहले के मुकाबले अधिक पावर और ज्यादा एफिशिएंसी देगा। बाइक का इंजन 7500 rpm पर 9.5 Kw पावर और 5500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

ब्रकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
नई Honda Unicorn BSVI में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक्स हैं। इस बाइक में HET ट्यूलबैस टायर (लो रॉलिंग रेसिसटेंस टायर) दिए गए हैं। वहीं रियर मोनो शॉक सस्पेंशन को सीट के नीचे दिया गया है। सस्पेंशन को एडवांस्ड मजबूत और फ्लेक्सिबल डायमंड फ्रेम पर लगाया गया है।

 Hero Splendor Plus का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च

बयान
Honda Unicorn BSVI की लॉन्चिंग पर, Honda Motorcycle Scooter India Pvt. Ltd के (सेल्स और मार्केटिंग) सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Yadvinder Singh Guleria ने कहा, "नई एडवांस्ड PGM-FI HET 160cc इंजन के साथ ज्यादा पावर देने वाली Unicorn BSVI कंपनी के भरोसे को आगे बढ़ाएगी और ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। यह बाइक मार्केट में 16 साल से अधिक समय तक रहकर Unicorn 25 लाख से ज्यादा परिवारों की पसंद बनी है।”

Tags:    

Similar News