न्यू लॉन्च: Honda ने Shine 125 को BS6 इंजन के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत

न्यू लॉन्च: Honda ने Shine 125 को BS6 इंजन के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-24 03:27 GMT
न्यू लॉन्च: Honda ने Shine 125 को BS6 इंजन के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • 2020 Honda Shine 125 में नया BS6 125cc इंजन दिया गया है
  • 2020 Shine 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस और वीलबेस बढ़ाया गया है
  • इस बाइक को दो दो वेरियंट्स (ड्रम और डिस्क) में पेश किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पॉपुलर बाइक Shine 125 (शाइन 125) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में Shine SP 125 में दिया जाने वाला BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड से लैस है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शंस रेबेल रेड मैटलिक, जेनी ग्रे मैटलिक, अथेंटिक ब्लू मैटलिक और ब्लैक में उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो इस बाइक को 67,857 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। 

इसे दो दो वेरियंट्स (ड्रम और डिस्क) में पेश किया गया है। कंपनी अपडेटेड BS6 Shine के साथ स्पेशल 6 ईयर वॉरंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है। इस बाइक पर कंपनी 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी और 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी भी दे रही है।

Hero ने लॉन्च की नई 2020 Hero Glamour, BS6 इंजन से है लैस

ये हुए बदलाव
2020 Honda Shine 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 5mm और वीलबेस  19mm बढ़ाया गया है। वहीं बाइक की सीट 27mm लंबी है। इसके अलावा इस बाइक में नए DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच दिया गया है। वहीं बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो बाइक में 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है।   

2020 Hero Passion Pro BS6 हुई लॉन्च

इंजन और पावर
Honda Shine 125 में नया BS6 125cc इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड से लैस है। यह इंजन पुरानी Honda CB Shin से अधिक पावरफुल है। यह इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। 

Tags:    

Similar News