Hyundai Venue की बुकिंग 1 लाख के पार, ग्राहकों को पसंद आ रही BlueLink टेक्नोलॉजी

Hyundai Venue की बुकिंग 1 लाख के पार, ग्राहकों को पसंद आ रही BlueLink टेक्नोलॉजी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-02 03:06 GMT
Hyundai Venue की बुकिंग 1 लाख के पार, ग्राहकों को पसंद आ रही BlueLink टेक्नोलॉजी
हाईलाइट
  • Hyundai Venue को मई 2019 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था
  • Hyundai Venue ने 60 दिनों के भीतर 50 हजार बुकिंग हासिल की थी
  • कंपनी ने कहा Hyundai Venue की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की पहली कनेक्टेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue (हुंडई वेन्यू) को लगातार शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि उसने Venue की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल की है। इनमें 50 फीसदी से ज्यादा ग्राहक टॉप-स्पेसिफिकेशन मॉडल को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। यह मॉडल BlueLink (ब्लू लिंक)कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि SX DCT और टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में दी जा रही है।

आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस कार को मई 2019 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इस कार ने लॉन्च से पहले जहां इस कार की सिर्फ एक दिन में 2,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई। वहीं 60 दिनों के भीतर इसकी बुकिंग 50 हजार पार हो गई थी। 

वेरिएंट और फीचर्स
Hyundai Venue तीन इंजन और चार वेरियंट विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट्स, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस आदि दिए गए हैं। 

इंजन और पावर
Hyundai Venue में तीन इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। इस एसयूवी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। 

इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

मुकाबला
Hyundai की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Ford Ecosport और Tata Nexon से माना जाता है।

Tags:    

Similar News