ऑटो: Benling ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aura

ऑटो: Benling ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aura

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-26 07:11 GMT
ऑटो: Benling ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aura
हाईलाइट
  • Benling Aura की कीमत 99
  • 000 रुपए है
  • इस स्कूटर में रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस भी मिलती है
  • एक बार चार्ज होने पर 60-70 किमी की रेंज देता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Benling (बेनलिंग) ने भारत में अपना नया स्कूटर Aura (ऑरा) को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरू में इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,000 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर में कंपनी ने कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं। 

बता दें कि इससे पहले बेनलिंग तीन लो स्पीड मॉडल्स Kriti, Icon और Falcon भारत में लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते हैं नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Aura की खूबियां...

TVS iQube Electric Scooter: TVS ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

डिजाइन और फीचर्स
इस स्कूटर की डिजाइन वेस्पा की तरह रेट्रो स्टाइल वाली है। जिसमें राउंडेड हेडलैम्प, मिरर और मिनिमलिस्टिक फ्रंट एप्रॉन दिए गए हैं। इस स्कूटर में फ्लैट सीट दी गई है। ई-स्कूटर USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा ऑरा ई-स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है।

इस स्कूटर में ऑरा की-लेस स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और रियर वील लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस स्कूटर के दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

इस स्कूटर में रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस भी मिलती है। इसके अलावा स्कूटर में ब्रेकडाउन स्मार्ट असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। इससे ब्रेक डाउन की स्थिति में स्कूटर रिस्टार्ट हो जाता है और राइडर लो स्पीड में इसे ड्राइव कर सकता है।

Kia Motors जल्द लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, टीजर जारी

बैटरी पावर
यह स्कूटर डिटैचेबल बैटरी के साथ आता है। बात करें रेंज की तो यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 60-70 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर में 2,500W इलेक्ट्रिक BLDC मोटर दिया गया है, जिसे 72V/40Ah लीथियम ऑयन बैटरी से पावर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी है। 


 

Tags:    

Similar News