ऑटो: Audi की फ्लैगशिप सेडान A8 अगले माह होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
ऑटो: Audi की फ्लैगशिप सेडान A8 अगले माह होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
- Audi A8 में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे
- इस कार में लेटेस्टे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं
- पहले के मुकाबले नई Audi A8 अधिक लंबी होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) अगले माह भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सेडान A8 L (ए8 एल) को लॉन्च करेगी। इस कार को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें लेटेस्टे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इस कार को 3 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि नई Audi A8 (ऑडी ए8)को साल 2017 में ग्लोबली पेश किया गया था। वहीं अब कंपनी अपनी इस लग्जरी कार को व्हील बेस के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले इस कार से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में...
प्लेटफार्म और फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार नई Audi A8 फॉक्सवैगन ग्रुप के MLB Evo प्लेटफॉर्म पर आधारित है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई A8 L लंबी होगी। नई Audi A8 की हाइट की बात करें तो इसकी लंबाई 5,302 मिमी, चौड़ाई 1,945 मिमी और ऊँचाई 1,488 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 3,128 मिमी है।
फीचर्स
इस कार में मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स व पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन हीटेड और मसाज सीटें, वर्चुअर कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन टचस्क्रीन डिस्प्ले बैंग एंड ओल्फसेन सराउंड साउंड सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से, इस कार में कई फीचर्स मिलेंगे। इनमें एयरबैग, ड्राइव मोड, ऑटो पार्क असिस्ट, ABS के साथ EBD, ESC के साथ अन्य फीचर्स शामिल हैं।
इंजन और पावर
नई Audi A8 को सिर्फ एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में 3.0 लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्टैंडर्ड मिलेगा।