एसयूवी: Maruti Suzuki Fronx के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, कीमत 8.93 लाख रुपए से शुरू

  • डेल्टा+ (O) 1.2L 5MT ESP की कीमत 8.93 लाख रुपए है
  • डेल्टा+ (O) 1.2L AGS ESP की कीमत 9.43 लाख रुपए है
  • दोनों वेरिएंट में नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी फ्रोंक्स (Fronx) को दो नए वेरिएंट्स में पेश किया है। भारतीय बाजार में इन दोनों नए वेरिएंट्स को डेल्टा+ वेरिएंट से ऊपर रखा गया है और इनमें अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इनमें डेल्टा प्लस (O) 1.2L 5MT ESP और डेल्टा प्लस+ (O) 1.2L AGS ESP शामिल हैं।

बात करें कीमत की तो, डेल्टा+ (O) 1.2L 5MT ESP वेरिएंट (एक्‍स शोरूम) 8.93 लाख रुपए में उपलब्ध है। वहीं इसके डेल्टा+ (O) 1.2L AGS ESP वेरिएंट की कीमत 9.43 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम) रखी गई है। आइए जानते हैं दोनों वेरिएंट में हुए बदलाव और फीचर्स के बारे में...

इन वेरिएंट में उपलब्ध

अब फ्रोंक्स छह वेरिएंट में उपलब्ध है, इनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, डेल्टा+ (ओ), जेटा और अल्फा। ग्राहक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या सीएनजी किट के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में से चुन सकते हैं।

मिले ये फीचर्स

मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स के दोनों नए वेरिएंट में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें नौ इंच स्‍मार्ट प्‍ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍मार्टवॉच कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्जर आदि फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और पावर

इन दोनों ही वेरिएंट्स के इंजन में तकनीकी तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही वेरिएंट में 1197 सीसी का ड्यूलजेट ड्यूल वीवीटी इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ एसयूवी को 66 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ डेल्टा प्लस के मैनुअल और एएमटी में ऑप्‍शनल विकल्‍प दिया गया है।

बात करें माइलेज की तो, इसके 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलता है और इसके 5स्‍पीड एएमटी वेरिएंट के साथ 22.89 का एवरेज मिलता है।

Tags:    

Similar News