मोटरसाइकिल: होंडा एनएक्स 500 के लिए भारत में शुरू हुई डिलीवरी, ऐसे करें बुकिंग
- बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू हुई
- कीमत 5.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
- इसमें 471cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने बीते माह अपनी प्रीमियम मल्टी-सिलेंडर एडीवी बाइक एनएक्स 500 (NX500) को भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की आधिकारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। यदि आप इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो अधिकृत डीलरशिप से या होंडा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
यही नहीं कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। बात करें Honda NX500 बाइक की कीमत की तो, भारतीय बाजार में इसे 5.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती प्राइज के साथ उतारा गया है। यह बाइक तीन कलर्स में ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में आती है।
Honda NX500 कितनी खास
इस बाइक को ADV लाइन-अप में CB500X के प्रतिस्थापन के रूप में पेश किया गया है। जिसका खुलासा बीते साल EICMA 2023 में किया गया था। सेगमेंट में इसे बेहतर बनाने के लिए मोटरसाइकिल में कुछ स्ट्रॉन्ग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आरामदायक सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए सिंगल सीटिंग दी गई है।
फीचर्स
इस बाइक में 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कॉल कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें बाइक के फ्रंट में 41 मिमी शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क मिलता है, जबकि पीछे मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, फ्रंट व्हील्स के लिए डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है, जो ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आता है।
इंजन और पावर
इस बाइक में 471cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जिसमें एक स्लिपर क्लच भी है।