फ्लैगशिप बाइक: Ducati Streetfighter V4, V4S भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 24.62 लाख रुपए

  • V4 की एक्स शोरूम कीमत 24,62,400 रुपए रखी गई है
  • डुकाटी V4S की कीमत 28,00,000 रुपए रखी गई है
  • 1,103cc V4 लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-12 12:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डुकाटी (Ducati) ने मंगलवार को अपनी पावरफुल बाइक स्ट्रीटफाइटर वी4 एस (Streetfighter V4 S) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें डुकाटी V4 और डुकाटी V4S शामिल हैं। दोनों बाइक्स की बिक्री आज से डुकाटी की सभी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। इस बाइक को कंपनी ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया है।

बात करें कीमत की तो, डुकाटी V4 की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 24,62,400 रुपए रखी गई है। वहीं डुकाटी V4S की कीमत 28,00,000 रुपए रखी गई है। Streetfighter V4 और V4S को तीन कलर में पेश किया गया है। V4 को रेड कलर में खरीदा जा सकेगा जबकि, V4S को ग्रे नीरो और डुकाटी रेड कलर में उपलब्ध होगी। कितनी खास है ये बाइक, आइए जानते हैं...

डिजाइन और फीचर्स

नई Streetfighter V4 में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, इसका लुक पुराने मॉडल के आधार पर काफी स्पोर्टी है। इसमें क्रिप्स हेडलाइट, 17 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक और पोईंटेड बैक शामिल है। इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले 1.7 किलो हल्की है।

इस बाइक में नया टीएफटी डिजिटल डैश लेआउट दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में डुकाटी डेटा एनालाइजर+, जीपीएस मॉड्यूल, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स का विकल्प मिलता है। नई Streetfighter V4 में चार मोड्स फुल, हाई, मेडियम और लो दिए गए हैं।

इंजन और पावर

स्ट्रीटफाइटर V4 एस में पावर के लिए 1,103cc V4 लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 rpm पर 208 bhp पावर और 9,500rpm पर 123 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को एक 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट से जोड़ा गया है, जो डुकाटी क्विक शिफ्ट के साथ आता है।

Tags:    

Similar News