कचरा बीनते बीनते महिला बनी लखपति, दोस्त के साथ मिलकर करतीं है ये बिजनेस

अजब-गजब कचरा बीनते बीनते महिला बनी लखपति, दोस्त के साथ मिलकर करतीं है ये बिजनेस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 16:00 GMT
कचरा बीनते बीनते महिला बनी लखपति, दोस्त के साथ मिलकर करतीं है ये बिजनेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने जीवन में भला कौन ज्यादा पैसा कमाना चाहता है? लोग पैसे कमाने के लिए अलग अलग काम करते है। कुछ अपनी डिग्री लेकर नौकरी की तलाश करते हैं, तो कुछ अपना खुद का बिजनेस करते हैं। लेकिन लक्ष्य सबका समान ही रहता है, पैसे कमाना। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जो इन सब से हटकर कुछ अलग काम करते है। ये सुनने में तो अजीब लगता है लेकिन उससे होने वाली कमाई सुनकर लोग हैरान रह जाते है। आइए जानते है अमेरिका में रहने वाली वेरोनिका टेयलर के बारे में, जिन्होंने अपनी दोस्त लीज विल्सन के साथ मिलकर ऐसा काम शुरू किया है, जो कुछ अलग है। 

क्या है काम 

वेरोनिका और लीज दोनो कचरा बीनने का काम करती है, जिससे ये दोनो लाखों की कमाई करती हैं। दोनो सड़क के किनारे लगे कचरे के डिब्बे से सामान निकाल कर उसे छांटती हैं, इन डिब्बो में फेके गए ब्रांडेड सामान जैसे पर्स, बेल्ट, ब्रेसलेट आदी चीजो को कलेक्ट कर, उन्हें ऑनलाइन बेचती हैं। इसे बेचने के लिए वो what not वेबसाइट का इस्तेमाल करती है, जहां लोग इन इस्तेमाल किए हुए डिजाइनर सामानों को कम से कम दामों पर खरीदते हैं। इस तरह दोनो दोस्त एक महीने में करीब चार से पांच लाख कमा लेती हैं। 

दोनो इस काम से बहुत खुश हैं

वेरोनिका और लीज दोनो को यह काम करते हुए काफी समय हो चुका है। इस काम के दौरान उन्हे कई महंगे ब्रांड जैसे Louis Vuitton, Peter England और Michael Kors के सामान मिल चुके है। इसके अलावा अगर उन्हें कुछ खाने की चीज मिलती है तो वे उसे दान कर देती है। वेरोनिका के अनुसार उनका यह काम बेहद उत्साहित करने वाला है, उन्हें ऐसा लगता है की वो किसी खजाने की खोज में है। हर दिन कुछ न कुछ नया मिलता है जिसे देखकर वे खुश हो जाती है।  

हर दिन कुछ नया मिलने का उत्साह रहता है

लीज और वेरोनिका यह काम 2022 से कर रही है, पहले वो इस काम को कैलिफोर्निया में करती थी लेकिन अब दोनों पेंसिल्वेनिया में यह काम कर रही हैं। वेरोनिका ने बताया कि दोनो ज्यादातर समय साथ में रहती है और उन्हें रोज इस बात की उत्सुकता रहती है कि आज उन्हें क्या नया मिलेगा? उन्हें कचरा बीनने में उन्हें बहुत मजा आता है, ये काम उन्हें तरोताजा रखता है। मिले हुए सामान में अगर कुछ खराबी होती है तो वह उसे सुधार कर ऑनलाइन बेच देती है। इस कमाई को दोनों दोस्त बराबर से बांट लेती हैं।

Tags:    

Similar News