अब से डॉक्टर्स भी करेंगे मरीजों की आखिरी इच्छा पूरी
अब से डॉक्टर्स भी करेंगे मरीजों की आखिरी इच्छा पूरी
डिजिटल डेस्क,ऑस्ट्रेलिया। यूं तो इंसान के आखिरी समय में उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसके घर वाले हर मुमकिन कोशिश करते हैं, लेकिन अब से ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर और सरकार भी मरीजों की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने का काम करेंगे। जिसके लिए खासतौर पर एंबुलेंस चलाई जाएगी।
इन इच्छाओं में, रोगी को सैर कराना, उनके पोते-पोतियों से मिलवाना या किसी पालतू जानवर से मिलवाना आदि इच्छाएं शामिल होंगी।
इसके बाद उन्होंने इसी हफ्ते से गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए एंबुलेंस चलाने की घोषणा की। हेल्थ मिनिस्टर स्टीवन माइल्स ने कहा कि ऐसे लोगों की आखिरी इच्छा पूरी करना चुनौतीपूर्ण होता है जो न खुद से चल सकते हैं और न बैठ सकते हैं। ऐसे में उन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है।
दरअसल कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में एक बीमार महिला को होस्पीटल ले जाते समय उनके कहने पर उन्हें बीच पर ले जाया गया और आईस्क्रीम भी खिलाई गई। जिसकी फोटो डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जो वायरल हो गई। फोटो के वायरल होते ही क्वींसलैंड के हेल्थ मिनिस्टर स्टीवन माइल्स ने फोटो को देख उसकी सरारहना की।