स्टारबक्स ने चीन में खोला पहला साइलेंट रेस्टोरेंट
स्टारबक्स ने चीन में खोला पहला साइलेंट रेस्टोरेंट
डिजिटल डेस्क,चीन। आज तक आपने कई अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट और कैफे के बारे में सुना होगा, लेकिन ऐसे कैफे के बारे में कभी नहीं सुना होगा जो पूरी तरह से साइलेंट हो। जी हां चीन के ग्वांगझू में एक साइलेंट कैफे खोला गया है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फूड चेन कंपनी स्टारबक्स ने इसकी शुरुआत की है। यह चीन का पहला ऐसा कैफे है, जहां इशारों में ऑर्डर दिया जाता है।
इस कैफे को खोलने का मकसद ऐसे लोगों की भाषा समझने के लिए हैं जो सुन नहीं पाते हैं। इस कैफे में 30 में से 14 ऐसे कर्मचारी हैं जो सुन नहीं सकते। स्टारबक्स ने कैफे में ऐसी व्यवस्था की है जिससे सुन न सकने वाले लोगों को फ्यूचर में अधिक से अधिक काम मिल सके।
जो ग्राहक अपनी कोई बात कर्मचारी को समझा नहीं सकते, उनके लिए नोटपैड की सुविधा भी दी गई है ताकि वे लिखकर अपनी बात समझा सकें। कैफे में ग्राहक और कर्मचारियों के बीच डिजीटल संचार की व्यवस्था भी की गई है।
साइलेंट कैफे का इंटीरियर भी बेहद खास अंदाज में किया गया है। दीवारों पर साइन लैंग्वेज के चिहृ और इंडिकेटर बनाए गए हैं ताकि इनके मतलब को समझा जा सके। साथ ही यहां खाना ऑर्डर करने का तरीका भी काफी अनोखा रखा गया है, ग्राहकों को बिना बोले ही साइलेंट लैंग्वेज में अपना ऑर्डर समझाना पड़ता है।
स्टारबक्स कंपनी पहले भी दुनिया में इस तरह का रेस्टोरेंट खोल चुकी है। साल 2016 में मलेशिया में और 2018 में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में साइलेंट कैफे मौजूद है। इस कंपनी के दुनियाभर में कई स्टोर्स हैं, जिनमें से 3800 तो सिर्फ चीन में ही हैं।