अजब-गजब: इस जगह स्थित है 1600 साल पुराना रहस्यमयी लौह स्तंभ, आजतक इसपर कभी नहीं लगा जंग

अजब-गजब: इस जगह स्थित है 1600 साल पुराना रहस्यमयी लौह स्तंभ, आजतक इसपर कभी नहीं लगा जंग

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-11 10:55 GMT
अजब-गजब: इस जगह स्थित है 1600 साल पुराना रहस्यमयी लौह स्तंभ, आजतक इसपर कभी नहीं लगा जंग

डिजिटल डेस्क। दुनिया कई ऐसे रहस्यों से भरी पड़ी हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा पाया। ऐसा भी नहीं है कि, इन उलझी हुई गुत्थियों को सुलझाने की किसी ने कोशिश न की हो। दरअसल वैज्ञानिक या शोधकर्ता जितनी बार भी इन रहस्यों के पीछे का सच जानने की कोशिश करते हैं, वो उतना ही उलझ जाते। आज हम आपको ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, यह जगह दिल्ली का "लौह स्तंभ" है। यह जगह दिल्ली के एतिहासिक कुतुब मीनार के पास है। इस लौह स्तंभ के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन इसका इतिहास बहुत पुराना है और यह स्तंभ रहस्यों से भरा हुआ भी है। माना जाता है कि यह स्तंभ 1600 साल से भी पुराना है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह शुद्ध लोहे से बना हुआ है और सदियों से खुले आसमान के नीचे खड़ा है, लेकिन आजतक इसपर कभी जंग नहीं लगा। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रहस्य है। 

Tags:    

Similar News