वायरल तस्वीर, इस पेड़ की हकीकत बनी दुनिया भर में चर्चा का कारण
डिजिटल डेस्क, कनाडा। यूं तो सोशल मीडिया में आए दिन कोई ना कोई वीडियो या तस्वीर वायरल होती रहती है। जो अपने आप में औरों से अलग होती है। एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो रही है। जिसमें एक उल्लू पेड़ के तने में छिपकर सोते हुए दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर लाखों लोगों को अपनी तरफ खींच रही है, क्योंकि इस तस्वीर में उल्लू को बमुश्किल आप ढूंढ पाएंगे और किसी की भी आंखें पेड़ पर बैठे उल्लू को पहचान नहीं पाएंगी। इस तस्वीर में उल्लू को पहली बार में पहचानना तो एकदम मुश्किल है।
आमतौर पर उल्लू शिकारियों से बचने के लिए तरह- तरह के तरीके अपनाया करते हैं। इसी तरह की रणनीति उन्हें हमले से बचाने में मदद करती है। आपको बता दें कि दुनियाभर में उल्लू की लगभग 200 प्रजातियां हैं, जिनमें से 16 कनाडा में रहती हैं।
मैकके ने बताया कि ब्रिटानिया कंजर्वेशन में घूमते वक्त मेरी नजर पेड़ के तने में मजे से सो रहे उल्लू पर पड़ी। मैंने पहली बार किसी उल्लू को इस तरह छिपकर सोते हुए देखा था, जिसे देखकर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही थी।
दुनिया भर में वायरल हो रही उल्लू की ये तस्वीर 67 वर्षीय एलिस मैकके ने ली है। मैकके एक रिटायर स्कूल टीचर हैं, जो कनाडा स्थित अपने होमटाउन ओटावा गई थीं।
Created On :   1 May 2019 12:51 PM IST