यहां जलती हुई सिगरेट चढ़ाकर मांगी जाती है मन्नत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंदिर हो या मस्जिद लोग अपनी आस्था के अनुसार फूल, अगरबत्ती, नारियल, मिठाई आदि का प्रसाद ले जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे स्थान के बारे में सुना है जहां प्रसाद के रूप में सिगरेट चढ़ाई जाती है। यह दरगाह नई दिल्ली में स्थित है। यहां लोग जलती हुई सिगरेट चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। यहां बड़ी संख्या में अकीतमंद आते हैं और सिगरेट चढ़ाकर जाते हैं...
साथ ही मिल जाती है
दरगाह सरदार पटेल, मालचा मार्ग रोड अंदर घने जंगल में स्थित है। यहां हर गुरूवार को हिन्दू स्त्री-पुरुषों सहित सैकड़ों लोग आकर दुआएं मांगते है। सभी के हाथ में एक सिगरेट देखने मिलती है जो वे बाबा को चढ़ाने आते हैं। आसपास लगी दुकानों में भी ये प्रसाद के साथ ही मिल जाती है।
पूरी होती है ख्वाहिश
दरगाह शरीफ हजरत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती ऊर्फ बरने वाला बाबा के गद्दीनशीन एम.अली. खान साबरी के अनुसार जंगल में स्थित यह दरगाह 800 वर्ष पुरानी है। यहां लोग अपनी-अपनी मन्नतों, ख्वाहिशों को लेकर आते है और कभी भी कोई खाली हाथ नहीं जाता। यहां कई फिल्मी कलाकार व दिग्गज नेता भी दुआ मांगने के लिए आ चुके हैं।
Created On :   13 Aug 2017 11:50 AM IST