गार्डन में पाॅर्न मूवी शूट करने लगीं ये लड़कियां, कांप गए लोग
डिजिटल डेस्क, सेविला। किसी को यकीन भी नही हुआ कि ये क्या हो रहा है। दो लड़कियां घोड़ा गाड़ी से उतरीं और शूटिंग करने लगीं। लोग भी किसी टीवी सीरियल की शूटिंग समझकर उन्हें कैमरे में कैद करने लगे, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी हैरान थे कि आखिर कोई सार्वजनिक जगह पर खासकर कि पार्क में जहां बच्चे सुबह-शाम खेलने जाते हैं। ऐसा कैसे कर सकता है।
बना है सख्त कानून
अब हम आपको मामले की सच्चाई बताते है। ये सब घटित हुए स्पेन के सेविला में जहां न्यूड होकर घूमना मना है। सार्वजनिक स्थानों पर तो इस तरह जाने पर सख्त सजा तक मिल सकती है, लेकिन कड़े कानूनों के बाद भी आखिरकार ऐसा हो गया वह भी पब्लिक के सामने। इस दौरान बच्चे भी पार्क में ही मौजूद रहे।
सब कुछ इतनी सफाई से हुआ पता भी नहीं चला
दरअसल, स्पेन के सेविला में दो लड़कियां लगभग न्यूड स्थिति में घोड़ा गाड़ी से उतरीं और पार्क में पाॅर्न फिल्म की शूटिंग करने लगीं। उनके साथ एक कैमरामैन था। सबकुछ क्रू मैन ने इतनी सफाई से किया कि किसी को पता भी नहीं चल सका यहां चल क्या रहा है। हालांकि बात जब आगे बढ़ने लगी, तब जाकर मौजूद लोगों को समझ आया कि ये पाॅर्न फिल्म की शूटिंग हो रही है।
कुछ ही देर में कांप गए लोग
मोबाइल कैमरे में माजरा कैद कर रहे लोगों के पैर भी कांप गए। मामला तब पुलिस के पास पहुंचा जब ये लोग शूटिंग खत्म कर वहां से चले गए। घटना की आलोचना भी हुई। वहीं ये कहने वालों की भी कमी नहीं रही कि आज के दौर में कब, कहां, क्या हो जाए ये कहा नही जा सकता। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शूटिंग करने वालाें काे भी तलाशा जा रहा है।
Created On :   1 Nov 2017 12:59 PM IST