क्या आपने देखी 2 जीभ वाली ये लड़की, VIDEO वायरल

A Girl With Her Two Tongues, Video goes viral on social media
क्या आपने देखी 2 जीभ वाली ये लड़की, VIDEO वायरल
क्या आपने देखी 2 जीभ वाली ये लड़की, VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो जीभ, किसी इंसान की दो जीभ, जी हां, आप भी हैरान रह गए ना, लेकिन ये सच है। इन दिनों एक लड़की का वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी दो जीभों के साथ कारनामे करते हुए दिखाई दे रही ही है। तकरीबन एक सप्ताह पूर्व लड़की का वीडियो सामने आने के बाद ये लगातार वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर हैरानी में पड़ जाते हैं। 

 

मस्ती करते हुए दिखाई जीभ

दो जीभ तो नागिन की होती हैं, लेकिन इस लड़की दो जीभ, ऐसा कमाल कैसे हो गया, लेकिन ये पूरी तरह सच है। वीडियो में साफ-साफ देखने मिल रहा है कि इस लड़की की दो जीभ हैं। दोनों के साथ वह काफी खुश भी नजर आ रही है। वीडियो किसी क्लब का नजर आ रहा है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही है और अपनी जीभ दिखा रही है। 

क्या आपने देखी 2 जीभ वाली ये लड़की, VIDEO वायरल

जीभ के दो हिस्से

उसके मुंह के अंदर दिखाई दे रही जीभ बीच से दो हिस्सों में है। हालांकि उसकी जीभ का सामने का हिस्सा बस दो भागों में बंटा हुआ है, जबकि अंदर का हिस्सा पूरी तरह सामान्य लोगों की तरह ही जुड़ा है। इसमें किसी भी तरह का कटे-फटे या सर्जरी का निशान नही है, जिससे ऐसा माना जा रहा है कि संभवतः वह जन्म से ही ऐसी हो सकती है। 

 

कर सकती है करतब

चेहरे से लेकर गले तक ढेर सारे टैटू से सजी हुई ये लड़की अपनी जीभ को कई हिस्सों में मोड़ सकती है। जीभ के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ भी सकती है। कहा जा रहा है कि दो जीभ वाली इस लड़की का मामला संभवतः पहला है। इससे पहले सर्जरी के जरिए अपनी जीभ पर पियर्सिंग तक कराने वाले लोग देखे चुके हैं, लेकिन नेचुरली ऐसा फस्र्ट टाइम ही देखने मिल रहा है। 

Created On :   26 Oct 2017 10:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story