कंप्लीट नहीं हो पाया इस कपल का KISS, बीच में ही गर्लफ्रेेंड... VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को और लड़की अपने बाॅयफ्रेंड को किस करना चाह रही थी। इस पल को कुछ अलग बनाने के लिए दोनों एक प्लान बनाया। क्योंकि लड़का बाइक बहुत अच्छी तरह चलाना जानता था तो उन्होंने स्टंट करते हुए किस करने की सोची, लेकिन....
पहले से तैयारी
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में एक युवक-युवती दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को किस करने के लिए आतुर हैं। इसकी तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है। युवती पहले से एक दूसरी बाइक की पिछली सीट पर बैठी है।
धड़ाम से सड़क पर
इतने में युवक तेज रफ़्तार में बाइक चलाते हुए आता है और युवती के पास आकर उसे सामने के पहिए पर खड़ा करके किस करने लगता। युवक थोड़ा पीछे की ओर पिछलता और युवती एक्साइटमेंट आगे आती है। इतने में उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और उनका किस अधूरा ही रह जाता है। इससे पहले की वे किस करते युवती धड़ाम से सड़क पर आ गिरती है।
Created On :   26 Aug 2017 10:52 AM IST