अजब-गजब : पाकिस्तान में मुर्गी को बनाया तोता, olx पर की बेचने की कोशिश, देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-15 17:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमें आए दिन हमें कुछ न कुछ अजीब-गरीब कंटेंट देखने को मिल ही जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप अपनी हसीं कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। बात है पाकिस्तान के कराची की, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने हरें रंग की पेंट की हुई मुर्गी को तोते के रूप में ऑनलाइन बेचने की कोशिश की। लेकिन उससे भी मजेदार है ऐसे करने के पीछे उसकी वजह, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

यह थी मुर्गी को तोता बनाकर बेचने की वजह

पाकिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच वहां खाद्य पदार्थों के भी लाले पड़े हुए हैं। इस बीच इस अज्ञात व्यक्ति ने एक विज्ञापन जारी करते हुए कहा कि देश की खराब अर्थव्यवस्था के बीच उसे इस तोते को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। तोते की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस व्यक्ति ने लिखा कि बस इस तोते को सुबह के समय बांग देने की आदत है। कराची के इस अज्ञात व्यक्ति ने लोकप्रिय ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स पर एक हरे रंग की पेंट की हुई मुर्गी को तोते के रूप में 6,500 पाकिस्तानी रुपये में बेचने की कोशिश की।

Full View

olx पर दिया विज्ञापन और बताई तोते की खासियत

मुर्गी को हरा रंग करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने एक गजब का विज्ञापन भी बनाया जिसमें लिखा था तोता बिकाऊ है। हरा रंग, बातें नहीं करता बस सुबह मुर्गियों जैसी आवाज निकलता है पता नहीं क्यों। केवल इच्छुक लोग ही मुझे DM करें। बेचने वाले ने उस तोते को बहुत अनोखा बताया है।

Tags:    

Similar News