हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामला: एक्टर अल्लू अर्जुन को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत, मृतका का पति केस वापस लेने को तैयार
- गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल
- चंचलगुडा सेंट्रल जेल के बाहर सिक्योरिटी टाइट
- हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में हुए थे गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा 2 फेम एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद एक्टर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसकी सुनवाई के बाद अब तेलंगाना हाईकोर्ट में इस केस में फैसला सुना दिया है और अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है। वहीं हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में मृतका के पति ने भी केस वापस लेने की बात कही है।
मृतक का पति केस वापस लेने को तैयार
अल्लू अर्जुन की पब्लिक रिलेशन टीम की शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई उनके पति ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो मामला वापस लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं थी और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की जान गई।
हाई कोर्ट पहुंचे अल्लू, सुनवाई जारी
लोअर कोर्ट ने 14 दिन के लिए मिली हिरासत के बाद अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। तेलंगाना हाईकोर्ट में पुष्पा 2 से जुड़े विवाद को लेकर सुनवाई जारी है। सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माताओं के पक्ष की ओर से वकील ने अपने तर्क पेश कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसी बीच एक्टर पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के परिवार से मिलने हैदराबाद पहुंच चुके हैं। सुपरस्टार चिरंजीवी पहले से ही पुष्पा 2 एक्टर के परिवार के साथ हैदराबाद में हैं।
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने भी छोड़ा साथ
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। सीएम ने अपने बयान में कहा, ''मैं इस मामले से जुड़ी जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। पुलिस ने भगदड़ में हुई मौत के कारण कार्रवाई की है।'
जाने क्या है मामला?
बता दें कि, फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी। उस दौरान संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। जैसे ही वहां के लोगों की इस बात की खबर लगी तो थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान भगदड़ मच गई और रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की दम घुटने के कारण दुखद मौत हो गई, जबकि उसके आठ साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Created On :   13 Dec 2024 4:23 PM IST