अजब गजब: जंगल में गई लड़की घूमने तो जंगल के बीचों बीच मिली अजीब सी झोपड़ी, जा के अंदर देखा तो उड़ गए उसके होश, झोपड़ी में था एक...
- जंगल में गई लड़की घूमने, जंगल के बीच मिली झोपड़ी
- झोपड़ी की खिड़की के बाहर था बेहतरीन नजारा
- लोगों ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया में कई सारी सुंदर और अद्भुत जगहों के वीडियो वायरल होते हैं। जिसमें कभी-कभी तो ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं कि देखकर होश ही उड़ जाते हैं। क्योंकि बाहर से तो देखने में कुछ और लगता है लेकिन अंदर से कुछ और ही निकलता है। इस बीच एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो अफ्रिका के जंगल में घूमने गई थी। उसको उस जंगल के बीच एक छोटी सी झोपड़ी मिली जो बाहर से तो नॉर्मल झोपड़ी लग रही थी लेकिन वो महिला जब अंदर पहुंची तो उसे एक खुफिया दरवाजा मिला जिसके अंदर उसने देखा तो उसके होश ही उड़ गए।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया में एक कंटेंट क्रिएटर है जो अपने फॉलोअर्स के लिए सुंदर और रोचक जगहों के तरह-तरह के वीडियोज अपलोड करती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही वो अफ्रीका की ट्रिप पर गई थीं जहां का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया था। वीडियो में उन्होंने जंगल का टूर करवाया वहां पर उनको एक झोपड़ी मिली जो बाहर से देखने में मामूली लग रही थी लेकिन जब अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक खिड़की थी जिसके बाहर देखने में हैरानी के साथ-साथ खुशी भी हो रही थी। क्योंकि उस झोपड़ी के बाहर जंगली जानवरों को बहुत ज्यादा आसानी से देख सकते थे। साथ ही उनको पानी पीते भी देख सकते थे।
यह भी पढ़े -ट्रक में टंगे रहते हैं कुछ टायर, हटाने की जगह लटकाने के पीछे है बड़ी वजह, आपको भी होनी चाहिए जानकारी
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो करीब 28 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि वो कभी यहां पर खड़े होकर शेरों को नहीं देख पाएंगे। वहीं दूसरे ने कहा कि वो भी कभी इस जगह पर जाना चाहते हैं। इसके अलावा तीसरे ने कहा कि ये बहुत ही अनोखा अनुभव रहा है।
Created On : 28 Oct 2024 7:39 AM