अजब गजब: शादी में दूल्हे ने गाया एक सांस में पूरा गाना, शंकर महादेवन के साथ सारे लोग हो गए हैरान

शादी में दूल्हे ने गाया एक सांस में पूरा गाना, शंकर महादेवन के साथ सारे लोग हो गए हैरान
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं शादियों के पोस्ट्स
  • शादी में दूल्हे ने गाया बिना रुके गाना
  • शंकर महादेवन रह गए हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादियों में नाच-गाना होने के बिना शादियों का भी कोई मजा नहीं होता है। इसके लिए कई बार तो घरवाले भी ऐसा काम कर देते हैं कि सबको मजा आ जाता है। वहीं, कई बार तो ऐसा होता है कि मशहूर हस्तियों को भी बुलाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है, जिसमें एक शादी में मशहूर गायक शंकर महादेवन आए हुए थे। हालांकि, उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वहां पर भी एक बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड दूल्हे से मिलेंगे वो।

सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं इसी बीच एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे ने ऐसा गाना गाया कि शंकर महादेवन के साथ एक सांस में पूरा गाना गाया और उसका गाना सुनकर काफी ज्यादा हैरान भी हुए थे। ये एक ऐसा मूमेंट था जिसका वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग भी इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

दूल्हे ने शंकर महादेवन को किया पीछे

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शंकर महादेवन शादी में मौजूद हैं और उनके साथ दूल्हा और रिश्तेदार भी मौजूद हैं। जैसे ही दूल्हा कहता है कि वो उनका बहुत बड़ा फैन है, वैसे ही वो उसे अपने साथ ब्रीथलेस गाना गाने के लिए चैलेंज करते हैं। लोग सोच ही रहे थे कि दूल्हा क्या करेगा, तभी वो ताल मिलाना शुरू कर देता है। उसके बाद तो दूल्हा पूरा गाना खत्म करके ही रुका। इस तरह की सिंगिंग देखने के बाद शंकर महादेवन खुद कहते हैं कि वे कभी भी ऐसे दूल्हे से नहीं मिले हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है और इसे लाखों लोगों ने देखा है और सभी लोग दूल्हे की सिंगिंग स्किल्स से हैरान रह गया था। इस पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दूल्हा न सिर्फ गा रहा है, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा है।' वहीं दूसरे लोगों ने इसे शानदार, कमाल और दूसरे करके भी काफी ज्यादा एप्रिशिएट किया था।

Created On :   23 Feb 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story