अजब-गजब : स्कूल के छात्र को हुआ अपनी टीचर से प्यार, 26 साल बड़ी टीचर से रचाई शादी, दोनो के घर वाले हुए सहमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने सुना ही होगा कि प्यार अंधा होता है, क्योंकि यह जात, धर्म, उम्र, दर्जा, कुछ नहीं देखता। जब यह किसी से होता है तो व्यक्ति सिर्फ अपने महबूब की खुशियों के बारे में सोचता है। हीर-रांझा से लेकर रोमियो-जूलिएट तक ना जानें हमने कितने ही किस्से और कहानियां सुनी हैं, जो मोहब्बत के चलते ही अमर हैं। चलिए, ये तो बात हो गई अमर प्रेम कहानियों की लेकिन अगर वास्तविक दुनिया की बात करें तो यहां भी प्रेमी जोड़ों की कमी नहीं है। आज भी दुनिया के कई कोनों से ऐसी प्रेमकथा सुनने को मिल जाती हैं, जिन्हें सुनकर यकीन हो जाता है कि सच्चा प्यार आज भी मौजूद है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में मलेशिया से सामने आ रहा है, जहां एक छात्र को अपनी 26 साल बड़ी टीचर से प्यार हो गया और उन्होंने परिवारवालों की सहमति से शादी भी कर ली।
पहले उम्र आई आड़े
बात है साल 2016 की जब मुहम्मद डानियाल अहमद अली अपने जूनियर हाई स्कूल में थे, उस समय उन्हें जमीला पढ़ाया करती थी। वह डानियाल की मलय (सब्जेक्ट का नाम) की टीचर थीं। उस वक्त उसे जमीला का स्वभाव और छात्रो का ध्यान रखने का तरीका पसंद था और यह धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। कुछ समय बाद डानियाल ने जमीला से अपने प्यार का इजहार किया, जिसे जमीला ने उम्र का फासला बताते हुए ठुकरा दिया था।
चैटिंग से शुरू हुई थी बात
जूनियर स्कूल पास करने के बाद जब डानियल अगली क्लास मे गया तो दोनों के बीच फासले बढ़ गए। एक बार जब डानियल किसी काम से हेडमास्टर के ऑफिस जा रहा था तो उसे रास्ते में जमीला मिली जिसे देखकर वह बहुत खुश हो गया। उसने जमीला को हेलो कहा और वहां से चला गया। इसके बाद वह रोज जमीला को फॉलो करने लगा। उस साल जमीला ने डानियल को उसके जन्मदिन पर विश करने के लिए मैसेज किया। इसके बाद से दोनों के बीच चैटिंग शुरु हो गई।
लाख मनाने पर मानी जमीला
जमीला ने जब डानियाल को प्यार करने से इनकार किया तो वह उसका घर ढूंढने लगा। इसके बाद वह जमीला के घर जाकर मिला और समझाने की कोशिश की। काफी देर समझाने के बाद जमीला मान गई। साल 2021 में 22 साल के डानियाल ने अपनी 48 साल की टीचर जमीला से शादी की, जहां दोनों के परिवार के लोग और दोस्त सभी शामिल हुए।
Created On :   13 May 2023 5:12 PM IST