अजब गजब: अपना प्री-वेडिंग फोटोशुट करवा रही थी लड़की, उसके साथ हो गया ऐसा हादसा, कि लड़की हो गई थी रुआसी

अपना प्री-वेडिंग फोटोशुट करवा रही थी लड़की, उसके साथ हो गया ऐसा हादसा, कि लड़की हो गई थी रुआसी
  • लड़की करवा रही थी प्री वेडिंग शूट
  • रुआसी हो गई थी लड़की
  • लोगों ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल शादी से पहले ही लो प्री-वेड शूट करवा लेते हैं। आपने दूल्हे और दुल्हन को देखा होगा कि वो अपनी फोटोज क्लिक करवाते हैं। कहीं नदी में तो कहीं पहाड़ों में। ऐसा ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की नदी में नाव के ऊपर बैठी है और अपना फोटोशूट करवा रही थी। लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हो गया था। जिससे लोग मजाक तो उड़ाया ही है। साथ ही कई लड़कियों ने उनके साथ अपना दुख भी बांटा है। उस लड़की की आवाज ऐसी हो गई थी, कि लग रहा था कि बस अब रो ही देगी।

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसमें एक दुल्हन प्री-वेडिंग शूट करवाती दिख रही थी। ये भी मुमकिन है कि वो दुल्हन न हो, सिर्फ एक मॉडल हो जो ब्राइडल फोटोशूट करवा रही हो। लेकिन देखने की बात थी कि, जो हादसा उसके साथ हुआ है वो उसके लिए काफी ज्यादा दुखद था।

यह भी पढ़े -अकेले टहलना चाहती थी महिला, लेकिन टहलने से लगता था डर, तो महिला बन गई पुरुष, रात में किसी भी समय निकल जाती है टहलने, वीडियो हो रहा है वायरल

क्या हुआ था वीडियो में?

वीडियो में ऐसा देखने को मिला था कि, लड़की नाव के किनारे लेटकर फोटोशूट करवा रही थी और नाव नदी में चल रही थी। उसके हाथ में एक कंगन था। अचानक उसने हाथ को हिलाया और वो खुलकर नदी में जा गिरा। लड़की फौरन उसे संभालने के लिए मुड़ी पर वो उसे नहीं पकड़ पाई। कैमरामैन ने उससे पूछा कि आखिर क्या हुआ तो उसने कहा कि कंगन नीचे गिर गया और ये बताते-बताते वो रुआंसी हो गई।

Created On :   19 Jan 2025 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story