अजब गजब: पाकिस्तान की दो लड़कियों का वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो में भारतीयों से पाकिस्तान आने की कर रही हैं अपील, करोड़ों में आ चुके हैं व्यूज

पाकिस्तान की दो लड़कियों का वीडियो हो रहा है वायरल, वीडियो में भारतीयों से पाकिस्तान आने की कर रही हैं अपील, करोड़ों में आ चुके हैं व्यूज
  • पाकिस्तान की लड़कियां बुला रहीं अपने देश
  • भारतीयों से कर रही हैं पाकिस्तान आने की अपील
  • वीडियो हो रहा है वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पाकिस्तानी लड़कियां भारतीय लोगों से अपील कर रही हैं कि सब लोग आएं और पाकिस्तानी की खूबसूरती का मजा लें। वीडियो में मुख्य तौर पर आफिया नजर आरही हैं। जो पाकिस्तान की खूबसूरत पहाड़ी में रहती हैं। आफिया ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है। और ये वीडियो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में आफिया ने पाकिस्तान की खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को दिखा रही हैं और भारतीयों से अपील करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आफिया कह रही है कि, 'इंडिया वालों कभी तो आओ पाकिस्तान!' इस वीडियो में आफिया अपनी मुस्कान के साथ काफी ज्यादा प्यारी नजर आ रही हैं, जिससे वीडियो और अच्छा बन गया है। वीडियों में पीछे पाकिस्तान का झंडा और पहाड़ी नजर आ रही थी। जिसमें कई सारे पेड़-पैधे भी लगे हैं।

वीडियो हो रहा है वायरल

आफिया खान के इस वीडियो में अब तक करीब 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को करीब 12 लाख लोगों ने लाइक किया है और लाखों लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा है कि, तुम बुलाओ और हम ना आएं, ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं, दूसरे ने लिखा है कि, पैकिंग करके आज ही तमसे मिलने आ रहा हूं। वहीं एक ने मजाक करते हुए कहा है कि, बस आपकी वजह से ही मैं पाकिस्तान पर परमाणु अटैक नहीं करूंगा।

यह भी पढ़े -लोगों से ज्यादा अच्छा इस शहर के ऊंटों का है जीवन, काजू-बादाम और दूध के साथ चलती है इनकी स्पेशल खिलाई-पिलाई, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

Created On :   14 Jan 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story