ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने कुत्ते को दी नौकरी, सीईओ ने दी जानकारी, सोशल मीडिया पर शेयर किया यूनिक आईडी कार्ड

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने कुत्ते को दी नौकरी, सीईओ ने दी जानकारी, सोशल मीडिया पर शेयर किया यूनिक आईडी कार्ड
  • सुर्खियां बटोर रहा ओला कंपनी के सीईओ का फैसला
  • कुत्ते को कंपनी में दी नौकरी
  • जारी किया यूनिक आईडी कार्ड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल, भाविश ने अपनी कंपनी में एक नए कर्मचारी की नियुक्त किया है। उन्होंने उसकी मुलाकात अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों से भी कराई है।

भाविश ने कंपनी के इस नए कर्मचारी के आईडीकार्ड की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ' नया सहयोगी अब ऑफिशियली आ गया है'। लोगों को उनका ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है और वह इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं उस पोस्ट के बारे में जिसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।

'बिजली' को दी नौकरी

दरअसल, ओला स्कूटर के मालिक ने जिस कर्मचारी को नियुक्त किया वो कोई और नही बल्कि एक कुत्ता है जिसका नाम 'बिजली' है। ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, आईडी कार्ड में बिजली को '440V' का यूनिक एम्पलोयी कोड भी जनरेट किया गया है। इसके अलावा, उसका ब्लड ग्रुप भी 'PAW +Ve' रखा गया है। वहीं, बिजली की नियुक्ति बेंगलुरू स्थित ओला इलेक्ट्रिक कोरमंगल ब्रांच के कार्यालय में की गई है। पोस्ट में यह भी बताया है कि बिजली से संपर्क करने के लिए कर्मचारी भाव‍िश के ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

लोग कर रहे तारीफ

ओला कंपनी के सीईओ का यह पोस्ट लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। वह इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भावेश के इस पोस्ट पर अब तक 1.5 लाख व्यूज और 1800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। पोस्ट पर आए लाइक्स और व्यूज देखने से यह बात साफ हो जाती है कि लोगों को ओला कंपनी का जानवरों के प्रति ये व्यवहार काफी अच्छा लग रहा है। बता दें कि इससे पहले भी भाविश ने ओला ऑफिस के भीतर सोफे पर सो रहे 3 कुत्तों के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Created On :   2 Aug 2023 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story