पीतांबर वस्त्र धारण कर पंडित जी ने उड़ाया गर्दा, लोगों ने कहा 'वन्स मोर'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल की दुनिया में हर कोई अपने-अपने ढंग से छोटी-छोटी चीजों में खुशियां निकालने की कोशिश में लगा रहता है। परेशानी से भरे जीवन में कोई छोटा सा पल भी लोगों को ढेर सारी खुशियां दे जाता है। सोशल मीडिया की इस दुनिया में लोग अक्सर शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाते और देखते हुए अपना टाइम पास करते हैं। ऐसी ही एक रील पीतांबर वस्त्र धारी पंडित जी का सामने आया है जहां वह आजकल इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे सॉन्ग "बेबी काम डाउन" पर नाचते हुए दिख रहे हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग उन्हें ऐसे ही दिल खोलकर नाचते रहने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। वीडियो किसी मंदिर का है जहां पीले वस्त्र पहने गले में रुद्राक्ष डाले और माथे पर टीका लगाए पंडित की वेशभूषा में एक आदमी अपना पूरा दिल खोल कर इस मोमेंट को एंजॉय करता दिख रहा है।
हालांकि कई लोगों को पंडित जी का यह डांस पसंद नहीं आया और लोगो ने उन्हें अपनी वेशभूषा की मर्यादा बनाए रखने का सुझाव दे डाला। लेकिन पंडित जी के बचाव में काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स आ गए और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि हर किसी को अपने जीवन में खुश रहने का अधिकार है इसके अलावा भी यूजर्स ने काफी यूनिक कमेंट करते हुए पंडित जी को ऐसे ही रील बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस वीडियो को अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोगों ने अश्लील कमेंट सेक्शन में अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए कहा की ज्यादा दक्षिणा मिलने पर पंडित जी की खुशी कुछ ऐसी है। सोशल मीडिया पर रील्स बनाना एक ट्रेंड सा हो गया है। जो भी ट्रेंडिंग गाने या किसी फिल्म के डायलॉग होते हैं उस पर बच्चे, बूढ़े, मेल-फीमेल सभी दिल खोल कर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए रील्स बनाते हैं।
Created On :   10 April 2023 10:12 PM IST