वायरल वीडियो: रेलवे की लापरवाही, AC कोच में पानी ही पानी
![Watch viral video: Railways negligence video of viral Watch viral video: Railways negligence video of viral](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/07/watch-viral-video-in-the-train-ac-coach-suddenly-starts-water_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क। बारिश के कारण हर तरफ पानी-पानी हो रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी ट्रेन के अंदर झरने की तरह आ रहा है। जिसे देख सभी हैरान है और इसे रेलवे की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं।
दरअसल इस वीडियो को ट्रेन के एक यात्री ने शेयर किया है, खबरों के मुताबिक ये वीडियो बेंगलुरु से पटना को जाने वाली संगमित्रा एक्सप्रेस की है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन के एक AC-1 कोच में एसी से अचानक पानी ही पानी आने लगता है और कोच में रखा सारा समान गीला हो जाता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खबरों के मुताबिक इस AC कोच की गिनती ट्रेन के सबसे अच्छे कोच में होती है। ऐसे में कोच में इस तरह से पानी आना रेलवे के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर रेलवे की लापरवाही को देखते हुए अधिकारियों को ट्रोल भी कर रहे हैं।
संगमित्रा सुपर फ़ास्ट A1 का हाल, यात्री परेशान, pic.twitter.com/6pSzqKPjmB
— suyagya rai (@RaiSuyagya) June 29, 2019
Created On :   16 July 2019 2:51 PM IST