वायरल वीडियो: कश्मीरी युवक ने मोदी सरकार से शराब की दुकान खोलने के लिए की अपील
डिजिटल डेस्क। जिस तरह इन दिनों कश्मीर मामला सूर्खियों में छाया हुआ है, उसी तरह सोशल मीडिया पर भी कश्मीरी युवक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अंनतनाग में प्रधानमंत्री मोदी से वाइन शॉप खोलने की मांग करता दिखाई दे रहा है। जिस पर लोगों के तरह तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं।
वीडियो में युवक काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं, मोदी जी यहां स्कूल,कॉलेज, सड़कें बन गई हैं, लेकिन दारु की दुकान कब खोली जाएगी। युवक का कहना है कि अनंतनाग में भी एक वाइन शॉप खुलनी चाहिए, क्योंकि यहां लड़कों को शराब लेने के लिए श्रीनगर जाना पड़ता है, जिसमें 200 रुपए जाने का किराया और 100 वहां से आने का किराया लग जाता है,जो काफी मंहगा पड़ता है। युवक के मुताबिक अगर हमारे यहां शराब की बोतल ली जाए तो ब्लैक में लेनी पड़ती है। जिसमें 250 रुपए की एक बोतल 500 रुपए में मिलती है। इस वीडियो को ट्विटर पर नीशिथ शरण ने 6 अगस्त को शेयर किया गया है।
All those who are breast beating on behalf of the Valley Kashmiris, need to hear this out. A direct appeal to @narendramodi ji. pic.twitter.com/MLvZvYsWXk
— Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) August 6, 2019
Created On :   10 Aug 2019 1:07 PM IST