नाखून काटवाते हुए बच्चे ने किया कुछ ऐसा कि पिता के उड़ गए होश, देखें video
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चे हर रोज कुछ ऐसा कर जाते हैं देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते है, एक ऐसा ही वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है । जिसे देखकर सभी हंस-हंसकर लोटपोट हुए जा रहे हैं।
नाखून कटवाने में की नौटंकी
नाखून कटवाने से अक्सर बच्चे डरते हैं, और कई बार ऐसा भी होता है कि नेल कटर देखा नहीं कि उनकी आंखो से मोती जैसे आंसू टपकने लगते हैं। लेकिन इस बच्चे ने तो एक अलग ही तरकीब सोच ली है कि जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे, साफ शब्दों में कहें तो पिता भी खुश रहें और नाखून भी न कटे।
वीडियो में छोटा मगर शातिर बच्चा जबरदस्त नौटंकी करता नजर आ रहा है, देखिए जैसे ही उसके पिता उसके नाखून को कैंची लगातें हैं वैसे ही वो रोने का नाटक करने लगता है ठीक दूसरे ही पल कैंची के दूर जाते ही वो अपनी पिता के डरने पर ठहाके लगाकर हंसता नजर आ रहा है।
Created On :   20 Sept 2017 11:14 AM IST