नर्सरी रिदम गा रहे छोटे बच्चे की क्यूटनेस के सब कायल, वीडियो हुआ VIRAL

this cute little baby is singing nursery rhythm in bathing towel,viral video
नर्सरी रिदम गा रहे छोटे बच्चे की क्यूटनेस के सब कायल, वीडियो हुआ VIRAL
नर्सरी रिदम गा रहे छोटे बच्चे की क्यूटनेस के सब कायल, वीडियो हुआ VIRAL

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नर्सरी रिदम गा रहे इस बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस वीडियो में ये बच्चा बाथिंग टॉवल पहनकर इतना प्यारे अंदाज मे कविता सुना रहा है कि देखने वाले उसे देखकर ही उसके दीवाने हुए जा रहे हैं।

बचपन की यादों में खोए लोग

इस वीडियो में वसुधैव कुटुम्बकम् की बात सार्थक साबित होती दिखाई दे रही है, चूंकि भारत में छोटे बच्चों को हाथ पर यही खेल "आटे-साटे" के नाम से खेला जाता है और ये बच्चा उसी खेल को अंग्रेजी में बोल रहा है। इस वीडियो को देखकर सभी अपने बचपन की यादों में खोए हुए हैं।

baby singing nursery rhyme के लिए चित्र परिणाम

 

ये बच्चा हाथों पे इशारे करते हुए, अपनी तुतलाती ज़ुबान मे गा रहा है-

"baby finger baby finger where are you
 here i am, here i am how do you do
daddy finger daddy finger where are you
  here i am here i am how do you do"

 

 

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो इन दिनों जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, इसके अलावा वॉट्सएप्प और फेसबुक पर भी ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।
 

Created On :   3 Oct 2017 11:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story