नदी से निकली तिजोरी, तिजोरी में मिले लाखों रूपये, मछुआरे ने ईमानदारी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
डिजिटल डेस्क, लंदन। क्या आप के साथ भी ऐसा हुआ है कि कभी एक अनजान जगह पर ऐसी चीजें मिली हों जिसके बारे में किसी ने सोचा भी ना हो। कई बार लोगों को अचनक से दौलत भी मिल जाती है। जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते है। ऐसी ही एक घटना इंग्लैंड के एक युवक के साथ देखने को मिली उसके हाथ ऐसी चीज लग गई कि उसके होश उड़ गए ।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 15 साल के जॉर्ज टिंडले विटहैम नदी में अपने पिता केविन के साथ मछली पकड़ रहे थे। मछली पकड़ने के अलावा वो एक मैगनेटिक फिशर भी हैं । मैगनेटिक फिशर से नदी के अंदर मौजूद रहस्यमयी चीजों को बाहर निकाला जा सकता है। कुछ हफ्तों पहले भी वो ऐसा ही कर रहे थे जब अचानक उनके चुंबक में एक तिजोरी चिपक गई।
तिजोरी में मिले 1 लाख से ज्यादा रुपये
दोनों ही तिजोरी देखकर दंग रह गए। उन्होंने तिजोरी को नदी से बाहर खींचा और जब उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि तिजोरी के अंदर 1.3 लाख रुपये पड़े थे। तिजोरी में से उन्हें एक शॉट गन का सर्टिफिकेट और बैंक कार्ड मिले जो साल 2004 में एक्सपायर हो गया था। उन दोनों कागजों पर ही रॉब एवरेट का नाम लिखा हुआ था। जो कि एक व्यापारी हैं। जॉर्ज टिंडले ने तुरंत रॉब एवरेट से संपर्क किया। उनसे संपर्क करने के बाद पूरे मामले कि जानकारी मिली। रॉब एवरेट ने बताया कि साल 2000 में उनके ऑफिस में चोरी हुई थी। जिसमें वहां तिजोरी गायब हो गई थी। और जब यह तिजोरी पिता-पुत्र को मिली तो उन्होंने उसे तुरंत लौटाने का फैसला कर लिया । इसलिए रॉब ने जॉर्ज की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि आज के जमाने में भी ऐसे इमानदार लोग हैं ।
Created On :   23 April 2022 1:17 PM IST