अंतिम संस्कार पर परिवार ने खिंचवाई हंसते हुए फोटो, दुख की घड़ी में मुस्कुराते नजर आए परिजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जब भी आप कभी किसी के अंतिम संस्कार के बारे में सुनते हो तो आप के मन में क्या आता है। यही न कि रोते-बिलखते लोग, चारों तरफ शांति, हर किसी के मन में उमड़ती संवेदनाएं और जाने वाले से जुड़ी याद। पर क्या आप ने कभी किसी के परिवार को अंतिम संस्कार के वक्त हंसते देखा है। आज कल सोशल मिडिया पर एक परिवार की फोटो वायरल हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार पर एक साथ फोटो खिंचवाई और मुस्कुराते हुए पोज दिया। अब ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है और लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पथानाथीट्टा जिले के मलापली गांव में एक परिवार रहता है। दरअसल इस परिवार में 95 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। उनकी मौत 17 अगस्त को हुई थी। जिसके बाद उनके परिवार के लोगों ने एक ट्रांसपेरेंट ताबूत रखा हंसते हुए फोटो खिंचाई है। जिसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। इस बुजुर्ग महिला का नाम मरियम्मा है ।
बूढ़ी महिला के अंतिम संस्कार पर हंसते हुए नजर आया परिवार
95 साल की मरियम्मा की मौत ज्यादा उम्र और शारीरिक समस्याओं की वजह से हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मरियम्मा के 9 बच्चे और 19 नाती-पोते हैं। जो उनसे दूर रहते हैं। जब मरियम्मा की मौत हुई तो उनके परिवार के कुछ लोगों उनके पास मौजूद नहीं थे। इसलिए सभी ने मरियम्मा के साथ एक तस्वीर ली। मरियम्मा के परिवार एक सदस्य ने बताया कि उन लोगों का उद्देश्य वायरल होने का नहीं था। बल्कि वो तो बुजुर्ग महिला के साथ बिताए पलों को याद कर खुश थे। उनका मानना था कि वो दादी के अच्छे वक्त को याद करें जिससे उनकी आत्मा को भी शांति मिले।
केरल के शिक्षा मंत्री ने दिया परिवार का साथ
वहीं परिवार के एक सदस्य ने कहा कि इस तस्वीर को देखकर उन्हीं लोगों को आपत्ति हो रही है जो इस बात को सहन नहीं कर पा रहे हैं कि किसी को खुशी-खुशी भी विदाई दी जा सकती है। वहीं केरल के शिक्षा मंत्री ने भी परिवार का साथ दिया। उन्होंने फेसबुक पर कहा कि मौत दर्दनाक होती है मगर किसी को हंसते हुए विदाई देना अच्छी बात है
Created On :   26 Aug 2022 3:34 PM IST